अगले 24 घंटों में इस राज्य में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 11:52 PM (IST)

अमरावतीः तटीय आंध्र प्रदेश,यनम और रायलसीमा में अगले 24 घंटों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की का अनुमान है। 

मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि इसी अवधि के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। अगले सात दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। 

पिछले 24 घंटों के दौरान, तिरुपती जिले, चित्तूर जिले, रायलसीमा के वाईएसआर जिले में बहुत भारी बारिश हुई। दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के एसपीएसआर नेल्लोर जिले में भी भारी बारिश हुई। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अधिकांश स्थानों पर और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर बारिश हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News