संभल में प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, 24 घंटे के लिए बढ़ाया गया Internet Ban

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 08:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क। संभल जिले में शाही जामा मस्जिद में हुए हिंसा के बाद स्थिति को काबू में करने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। हिंसा के तीसरे दिन स्कूल और बाजार सामान्य रूप से खुल गए लेकिन प्रशासन ने इंटरनेट बैन को 24 घंटे के लिए और बढ़ा दिया है ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

हिंसा और उसके बाद की स्थिति

शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था। इस हिंसा के कारण इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं। अब हिंसा के बाद की स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।

CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 100 और आरोपियों की पहचान की है जो हिंसा में शामिल थे। प्रशासन ने इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।

इंटरनेट बैन का असर

इंटरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए और बढ़ाने का निर्णय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से लिया है। इंटरनेट बैन का उद्देश्य अफवाहों और गलत सूचनाओं को फैलने से रोकना है ताकि स्थिति और अधिक खराब न हो।

आगे की स्थिति

प्रशासन ने यह भी बताया कि स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और पुलिस की टीम लगातार निगरानी रख रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी तरह की हिंसा में शामिल न होने की सलाह दी है।

बता दें कि संभल जिले में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं लेकिन सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News