'जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते, वे कभी नहीं जीत सकते', उद्धव ठाकरे की हार पर कंगना रनौत का रिएक्शन

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन द्वारा महा विकास आघाडी (एमवीए) को करारी शिकस्त देने के एक दिन बाद, भाजपा सांसद कंगना रनौत ने रविवार को विपक्षी गठबंधन की तुलना “दैत्य” से की और कहा कि महिलाओं का अपमान करने के कारण उसे यह हश्र झेलना पड़ा। दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की ऐसी बुरी विफलता की उम्मीद थी। हम पहचान सकते हैं कि कौन ‘देवता' है और कौन ‘दैत्य' है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं या उनके कल्याण के लिए काम करते हैं।”

'जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते, वे कभी नहीं जीत सकते'
रनौत और तत्कालीन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। मंडी से लोकसभा सदस्य रनौत ने कहा कि उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य' का हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया, “जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते, वे कभी नहीं जीत सकते। उन्होंने मेरा घर तोड़ दिया और मेरे साथ गाली-गलौज की।”

महायुति ने 230 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी
अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी। भारतीय जनता पार्टी नीत महायुति ने शनिवार को महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस नीत एमवीए का सत्ता हासिल करने का सपना टूट गया और विपक्षी गठबंधन सिर्फ 46 सीटें हासिल करने में कामयाब रहा। एमवीए के किसी भी घटक को विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद का दावा करने के लिए आवश्यक न्यूनतम सीटें हासिल नहीं हुईं।

देश के लोगों ने इन्हें सही सबक सिखाया- कंगना रनौत 
पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भुंतर हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए रनौत ने कहा कि लोगों ने देश को तोड़ने के बारे में बात करने वालों को सही सबक सिखाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए अभिनय जगत से राजनीति में आईं रनौत ने कहा कि उनका मानना ​​है कि उनका जन्म “देश के उद्धार के लिए हुआ है और वह अजेय हैं।” रनौत ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने विकास और स्थिर सरकार के लिए वोट दिया है। उन्होंने महायुति की चुनावी सफलता के लिए मोदी को बधाई दी और कहा कि भाजपा आलाकमान महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता
रनौत ने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान मैंने देखा कि हर बच्चा ‘मोदी-मोदी' का नारा लगा रहा था। प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं। भाजपा एक ब्रांड है और आज भारत के लोग इस ब्रांड पर भरोसा करते हैं।” उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​है कि प्रधानमंत्री का जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है और वह अजेय हैं।'' रनौत ने दावा किया कि आजादी के बाद कांग्रेस भी एक ब्रांड थी लेकिन आज यह एक क्षेत्रीय पार्टी बन गई है क्योंकि लोगों का इसमें विश्वास खत्म हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News