गुजरात में जारी की गई भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 02:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरब सागर के ऊपर बने चक्रवात, पश्चिमी विक्षोभ और निम्न दबाब के मिले जुले असर से पिछले 25 घंटे में गुजरात में कई स्थानों पर छिटपुट वर्षा हुई है जबकि मौसम विभाग ने आज और कल कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड तथा दमन में भारी से अति भारी वर्षा, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, दीव, आनंद, वडोदरा, भरूच, नर्मदा, छोटा उदेपुर, दाहोद, महिसागर, अरावली और साबरकांठा में भारी वर्षा हो सकती है।

कल यानी दो दिसंबर को महिसागर, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है। आज सुबह छह बजे तक के पिछले 24 घंटे में कुल 10 जिलों के 22 तालुक़ा में वर्षा दर्ज की गयी जिसमें सर्वाधिक 29 मिलीमीटर गिर सोमनाथ ज़लिे के उना में हुई। इसके बाद पूर्वाह्न 10 बजे तक 62 तालुक़ा में वर्षा हुई थी। बेमौसम की वर्षा, बूंदाबांदी और बादलयुक्त वातावरण से राज्य में तापमान में कमी हुई है और ठंड में भी बढ़ोत्तरी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News