Heavy Rain Alert: अगले 2 दिनों तक...कड़ाके की ठंड के बीच भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 01:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड समेत पूरे देश में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण तापमान काफी गिरा हुआ है। पहाड़ों में पाले और बर्फबारी ने ठिठुरन बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और नमी वाली हवाओं के कारण राज्य में सर्दी और बर्फबारी के आसार हैं।
यलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने हरिद्वार, यूएस नगर, नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में 25 दिसंबर तक यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
27 दिसंबर से फिर बदल सकता है मौसम
उत्तराखंड में 23 से 26 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन 27 दिसंबर से राज्य में मौसम में बदलाव आ सकता है। चार पर्वतीय जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है। नववर्ष और साल के अंत के मौके पर कई स्थानों पर बर्फबारी का दृश्य देखने को मिल सकता है, जिससे सैलानियों को पहाड़ में बर्फबारी का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
