मुंबई में भारी बारिश ने मचाई तबाही : अंधेरी सबवे जलमग्न, पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 09:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः  मुंबई में मंगलवार, 20 मई 2025 को हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया। अंधेरी सबवे जलमग्न हो गया, पवई और मीरा-भायंदर में पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध हुआ, और लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं। 

अंधेरी सबवे में जलभराव
अंधेरी सबवे, जो मुंबई का एक प्रमुख मार्ग है, मंगलवार की शाम भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गया। बीएमसी की टीम ने ड्रेनेज मशीनों के माध्यम से पानी निकालने का प्रयास किया, लेकिन वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस मार्ग से फिलहाल बचें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। 

पेड़ गिरने से यातायात में रुकावट
पवई इलाके में जलवायु कॉम्प्लेक्स के पास एक बड़ा पेड़ बारिश के चलते अचानक गिर गया, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हुआ। बीएमसी की टीम मौके पर पहुंच गई है और पेड़ हटाने का काम जारी है। अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें और भारी बारिश के चलते सतर्क रहें। 

मीरा-भायंदर में आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं
मीरा-भायंदर में तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। शाम करीब साढ़े सात बजे जबरदस्त बारिश शुरू हुई और भायंदर पश्चिम में महेश्वरी भवन के करीब बिजली भी गिरी। इसके साथ ही बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो रही थी, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

लोकल ट्रेन सेवाओं में रुकावट
मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं भी भारी बारिश से प्रभावित हुईं। कई मार्गों पर ट्रेनें रुक गईं और कुछ मार्गों पर सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गईं। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News