मुंबई की लोकल ट्रेन में लगी भीषण आग, दूर तक दिखीं लपटें... मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 11:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में गुरुवार शाम अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। यह घटना कुर्ला और विद्याविहार रेलवे स्टेशन के बीच शाम करीब 8:30 बजे हुई। राहत की बात यह रही कि जिस लोकल ट्रेन में आग लगी, वह उस वक्त खाली थी, इसलिए किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, कुर्ला और विद्याविहार स्टेशन के बीच कचरा ले जा रही लोकल ट्रेन के दूसरे कोच में अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही मध्य रेलवे की लोकल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गईं और कई ट्रेनों को रास्ते में ही रोकना पड़ा। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, वहीं स्थानीय लोगों ने भी बुझाने में मदद की।

सुरक्षा के चलते ओवरहेड वायर का करंट बंद

स्थिति को नियंत्रित करने और किसी बड़े हादसे से बचने के लिए रेलवे प्रशासन ने घाटकोपर और सायन स्टेशन के बीच ओवरहेड वायर की बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी। इस वजह से सेंट्रल रेलवे की सेवाएं कुछ समय के लिए ठप रहीं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

धीरे-धीरे बहाल हुई ट्रेन सेवाएं

करीब रात 9 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया, जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही धीरे-धीरे शुरू की गई। हालांकि, घटना के असर के चलते कई लोकल ट्रेनें अब भी देरी से चल रही हैं। इस आग की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ऊंची-ऊंची लपटें साफ नजर आ रही हैं। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयावह थी।

इस दौरान विद्याविहार स्टेशन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली स्लो लोकल ट्रेन सेवाओं को भी कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। रेलवे प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News