Heavy Rain Alert: मुंबई में भारी बारिश से सड़कों पर बाढ़ जैसा मंज़र, पूरा शहर हुआ बेहाल, IMD का रेड अलर्ट जारी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 10:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई में आज सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार को पूरी तरह रोक दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है, जिसका मतलब है कि अगले 24 घंटों तक बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
सड़कों पर पानी, लाइफलाइन पर ब्रेक
शहर में हर जगह भारी जलभराव (Waterlogging) की समस्या पैदा हो गई है। सायन और माटुंगा जैसे निचले इलाकों में सड़कें पूरी तरह पानी में डूबी हुई हैं। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों पर भी इसका सीधा असर पड़ा है। मध्य, पश्चिमी और हार्बर लाइनों पर ट्रेनें 20 से 25 मिनट की देरी से चल रही हैं और कई ट्रेनों को तो रद्द ही कर दिया गया है। स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं।
हाई टाइड और हवाई यातायात पर असर
आज दोपहर को आने वाला हाई टाइड भी स्थिति को और बिगाड़ सकता है, जिससे जलभराव और बढ़ जाएगा। खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स लेट हैं, और कुछ को रद्द भी किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस ज़रूर जांच लें। सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि पुणे में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे वहाँ भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।