Earthquake: भारी बारिश के कोहराम के बीच इस राज्य में लगे भूकंप के झटके, सहमे लोग घर के बाहर भागे...
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 08:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक तरफ देशभर में भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है वहीं आज सुबह भूकंप के झटकों से लोगों में और दहशत का माहौल बन गया है। दरअसल, तिब्बत क्षेत्र में आज सुबह हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसने स्थानीय लोगों में चिंता की लहर दौड़ा दी है और डर के मारे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है, और इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से लगभग 10 किलोमीटर नीचे था। हालांकि इस बार भारी नुकसान या चोटों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन पिछले साल जनवरी में इसी क्षेत्र में आए जबरदस्त भूकंप की यादें अभी ताजा हैं।
7 जनवरी 2025 को तिब्बत के डिंगरी काउंटी में एक शक्तिशाली भूकंप ने कई इलाकों को तहस-नहस कर दिया था। उस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर लगभग 6.8 से 7.1 के बीच आंकी गई थी। इस आपदा ने कम से कम 126 लोगों की जान ले ली थी और 188 से अधिक लोग घायल हुए थे। भूकंप की वजह से हजारों मकान धराशायी हो गए और 46,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए थे। यह भूकंप नेपाल, भूटान और भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी महसूस किया गया था, जिससे आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल था।
आज का हल्का झटका भूकंप की सक्रियता की एक नई चेतावनी माना जा रहा है, जो भू-वैज्ञानिक विशेषज्ञों के लिए सतर्कता का कारण है। फिलहाल प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह दी है।