Heavy Rain Alert: अगले 5 दिन होगी भीषण बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इस साल का मानसून शानदार रहा और देशभर में पिछले साल की तुलना में अधिक बारिश हुई। कई राज्यों में नदियों, तालाबों और बांधों में पानी का स्तर बढ़ गया। मानसून के जाने के बाद भी कुछ राज्यों में बारिश जारी है और मौसम विभाग ने अगले 5 दिन के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है।

केरल में मौसम का मिजाज

मानसून सबसे पहले केरल में दस्तक देता है। इस बार केरल में मानसून अच्छा रहा और बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 5 दिन कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है।

तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश

तमिलनाडु में भी मानसून के दौरान पर्याप्त बारिश हुई और अब अगले 5 दिन भारी बारिश, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं और बिजली गिरने का अलर्ट है। आंध्रप्रदेश में तटीय क्षेत्रों में अगले 5 दिन भारी बारिश का अनुमान है। इस दौरान बिजली और तेज हवाओं का खतरा भी बताया गया है।

यह भी पढ़ें - 4 महीने बाद पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी, इशारों में किए कई बड़े खुलासे

अन्य प्रभावित क्षेत्र

केरल, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के अलावा लक्षद्वीप, माहे, यनम, रायलसीमा और अंडमान-निकोबार में भी अगले 5 दिन भारी बारिश, तेज हवाएं, धूल भरी आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट है।

राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र

इन राज्यों में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन अब तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। अगले 5 दिन में सुबह और रात के दौरान ठंड बढ़ेगी, जबकि दिन में धूप खिली रहेगी। मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी ठंड में वृद्धि होगी।

उत्तर-पूर्वी राज्यों में तापमान में गिरावट

मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा और नागालैंड में भी अगले 5 दिन में तापमान में गिरावट का अलर्ट है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News