Heavy Rain Alert: अगले 4 दिन होगा भारी बारिश का तांडव, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 05:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इस बार मानसून ने पूरे देश में खूब बारिश करवाई और कई जगह रिकॉर्ड टूट गए। मानसून के लौटने के बाद कुछ राज्यों में ठंड महसूस होने लगी है, लेकिन कई इलाकों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले चार दिन यानी 20 से 23 नवंबर तक कई राज्यों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है।

किन राज्यों में होगी भारी बारिश?

1. आंध्र प्रदेश - तटीय इलाकों में 20 से 23 नवंबर तक लगातार बारिश होने की संभावना है। तेज हवाओं का भी अनुमान है।

2. केरल - राज्य में बारिश का दौर अभी भी चल रहा है। अगले 4 दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश, गरज और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है।

3. तमिलनाडु - तमिलनाडु में भी 20 से 23 नवंबर तक रुक-रुककर लेकिन तेज बारिश होगी। कुछ जिलों में मौसम काफी खराब रह सकता है।

4. अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप - इन द्वीपों में भी इसी अवधि में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

5. माहे, यनम और रायलसीमा - IMD ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में भी अगले 4 दिनों में तेज बारिश और आंधी चल सकती है।

उत्तर भारत का मौसम: बढ़ेगी ठंड

मानसून के दौरान राजस्थान और दिल्ली में खूब बारिश हुई, लेकिन अब ठंड अपनी दस्तक दे रही है।

IMD के अनुसार

राजस्थान और दिल्ली में 20 से 23 नवंबर के बीच तापमान और कम होगा और ठंड बढ़ने लगेगी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में भी ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News