Heavy Rain Alert: अगले 2 दिन होगी भीषण बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : इस साल मानसून ने देशभर में शानदार प्रदर्शन किया। कई राज्यों में जमकर बारिश हुई, जिससे नदियां, तालाब और बांध भर गए। मानसून के खत्म होने के बाद भी कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहा। लेकिन अब एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में अगले दो दिनों यानि 9 और 10 नवंबर को भारी बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में ठंड की आहट

राजस्थान में इस बार मानसून का सीजन बेहतरीन रहा। लंबे समय तक राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि अब बारिश का दौर थम गया है और मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सर्दी के आगमन के संकेत मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें - थायरॉइड कैंसर से जंग हार गए मशहूर एक्टर, जानें इसके शुरुआती लक्षण और बचाव के तरीके

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तमिलनाडु: राज्य के कई जिलों में 9 से 10 नवंबर तक तेज बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

केरल: यहां भी कई जिलों में अगले दो दिनों तक लगातार बारिश हो सकती है। गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

पुदुचेरी (माहे): इस क्षेत्र में भी अगले 48 घंटों तक भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।

IMD ने लोगों से सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम विभाग की ताज़ा अपडेट्स पर ध्यान देने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News