Heavy Rain Alert: 21, 22, 23, 24 नवंबर तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क : मानसून का यह साल सभी के लिए यादगार रहेगा। इस बार देशभर में बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और नदियां, तालाब और बांध लबालब भर गए। बारिश के चलते गर्मी की परेशानी भी कम हुई और मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि मानसून के जाने के बाद ठंड बढ़ना शुरू हो गई है, लेकिन कई राज्यों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 21 से 24 नवंबर तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने यह चेतावनी बिजली गिरने और तेज हवाओं के लिए भी दी है।
यह भी पढ़ें - बिना एक भी चुनाव लड़े इस नए चेहरे को मिला मंत्री पद, पर्दे के पीछे हुआ बड़ा खेल
केरल में मौसम
मानसून के दौरान केरल में भी खूब बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 21-24 नवंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
आंध्रप्रदेश में मौसम
आंध्रप्रदेश में मानसून के बाद भी बारिश का दौर जारी है। आगामी दिनों में तटीय इलाकों में रुक-रूककर तेज बारिश और आंधी चलने का अलर्ट है।
तमिलनाडु में मौसम
तमिलनाडु में भी मानसून के दौरान बारिश हुई और अब भी मौसम के तेवर बदल गए हैं। 21-24 नवंबर के बीच कई जिलों में भारी बारिश, तेज हवाएं और आंधी की संभावना है।
अन्य प्रभावित इलाके
लक्षद्वीप, माहे, अंडमान-निकोबार, यनम और रायलसीमा में भी 21-24 नवंबर को रुक-रूककर भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।
यह भी पढ़ें - इस देश में फिर भड़की हिंसा... उड़ानें रद्द और लगा कर्फ्यू
राजस्थान और दिल्ली में मौसम
राजस्थान और दिल्ली में अब बारिश रुक चुकी है, लेकिन ठंड बढ़ रही है। मौसम विभाग ने चेताया है कि सुबह और रात के समय ठंड बढ़ेगी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों में तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी। इस बार का मौसम सुहावना और बदलते मौसम के साथ तैयार रहने की चेतावनी के साथ आया है। सभी नागरिकों को मौसम विभाग की सलाह मानते हुए बारिश और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने चाहिए।
