केरल में 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, मछुआरों को समुद्र की तरफ न जाने की सलाह

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 08:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में 19 मई को अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी (24 घंटों में 12-20 सेमी) से भारी (24 घंटों में 7-11 सेमी) बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ अन्य स्थानों पर अत्यधिक भारी (24 घंटों में 20 सेमी) बारिश होने का भी अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि केरल में 20, 21 और 22 मई को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (24 घंटे में 7 सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर) होने की संभावना है।

 

इसके साथ ही 19, 20, 21 और 22 मई को केरल और लक्षद्वीप में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है। इस दौरान केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने की संभावना है, जिस वजह से मछुआरों को इन क्षेत्रों में मछली पकड़ने के लिए न जाने की सलाह दी गई है।

 

केरल और लक्षद्वीप में गुरुवार को अधिकतर जगहों पर बारिश होगी। केरल के तट पर विझिंजम से कासरगोड तक समुद्र में 3.0 से 3.1 मीटर ऊंची लहरों के उठने का पूर्वानुमान लगाया गया है, जिनकी गति फिलहाल 45-70 सेमी/ सेकेंड के बीच रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News