Heavy Rain Alert: 6 नबंबर तक होगी भीषण बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली-NCR में इन दिनों मौसम करवट ले रहा है। सुबह के समय धुंध की परत दिखाई दे रही है, जबकि दोपहर में हल्की तेज धूप निकल रही है। रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है और हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि फिलहाल दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन शनिवार को हल्की धुंध बने रहने के आसार हैं। रात का तापमान और गिर सकता है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा। वहीं, उत्तर भारत के अन्य राज्यों — यूपी, पंजाब और हरियाणा में भी धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है।

यूपी में 6 नवंबर तक जारी रह सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख बदल गया है। अगले कुछ दिनों तक यानी 6 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहेंगे। बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगी, जिससे सर्दी की शुरुआत तेज हो सकती है। कई जिलों में सुबह-शाम कोहरा भी छा सकता है।

यह भी पढ़ें - 75 की उम्र में भी हैं फिट... जानिए PM मोदी की वो पसंदीदी सब्जी, जो डायबिटीज-कैंसर तक को देती है मात

राजस्थान में फिर बरसे बादल

राजस्थान में भी एक नया मौसमी सिस्टम सक्रिय है, जिसके चलते बीते 24 घंटों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। आज भी उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में आगामी 3-4 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों - अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग - में अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यह प्रभाव चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण है, जो इस समय मध्य छत्तीसगढ़ से होते हुए बिहार की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

अरुणाचल प्रदेश में भी अलर्ट

पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम सक्रिय हो गया है। अरुणाचल प्रदेश में शनिवार से भारी बारिश और तेज हवाओं का अनुमान है। IMD के अनुसार, तवांग, पश्चिम कामेंग, लोअर सुबनसिरी और अंजॉव जिलों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है। रविवार तक यह स्थिति बनी रह सकती है। प्रशासन ने लोगों और यात्रियों को मौसम की ताजा जानकारी लेते रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News