IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, विमान के पास खड़ी बस में अचानक लगी भीषण आग
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 03:10 PM (IST)
नेशनल डेस्क : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। टर्मिनल-3 (T3) पर खड़ी एक बस में अचानक भीषण आग लग गई। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय बस में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे की है, जब बस एक विमान के पास खड़ी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि बस का संचालन एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था। यह कंपनी एयरलाइनों के लिए ग्राउंड सर्विस मुहैया कराती है। घटना के समय बस में केवल ड्राइवर मौजूद था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में यह स्पष्ट हुआ है कि बस में न तो कोई यात्री था और न ही कोई सामान। आग से बस को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फिलहाल, पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बस को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने की असल वजह का पता तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
