मोंथा तूफान की वजह से देश का ये शहर हुआ ठप, रेल और प्लेन सब पर लगी ब्रेक!
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:41 PM (IST)
नेशनल डेस्क : बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ (Cyclone Montha) ने आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा के तटीय इलाकों में खतरे की घंटी बजा दी है। यह तूफान अब ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल चुका है और इसके मंगलवार रात को काकीनाडा के पास तट से टकराने की संभावना है। बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं।
विशाखापट्टनम से आने-जाने वाली उड़ानें और 32 ट्रेनें रद्द
तूफान के संभावित प्रभाव को देखते हुए विशाखापट्टनम (Vizag) से आने-जाने वाली सभी 32 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, रेलवे ने भी बड़ा फैसला लेते हुए 32 महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे हजारों यात्रियों के सफर पर अचानक ब्रेक लग गया है।
आईएमडी की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना ‘मोंथा’ तूफान तेजी से तट की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि यह तूफान मंगलवार शाम या रात में आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास तट से टकराएगा। लैंडफॉल से पहले ही कई इलाकों में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई हैं।
रेलवे की बड़ी कार्रवाई
पूर्व तट रेलवे (East Coast Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक राउत ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विशाखापट्टनम से गुजरने वाली 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।
टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है।
भुवनेश्वर–जगदलपुर एक्सप्रेस और राउरकेला–जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है।
रेलवे ने सभी रद्द और डायवर्ट ट्रेनों की सूची अपने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी की है ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।
विजाग एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द
तूफान का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। विशाखापट्टनम एयरपोर्ट के निदेशक एन. पुरुषोत्तम ने बताया कि मंगलवार को सभी 32 उड़ानें (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के दिशा-निर्देशों के तहत चक्रवात-पूर्व और चक्रवात-पश्चात सभी तैयारियां की जा रही हैं।
सोमवार को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। इसके अलावा, विजयवाड़ा एयरपोर्ट पर भी 16 उड़ानें रद्द की गईं, जबकि पांच उड़ानें सुबह संचालित की जा सकीं। एयरपोर्ट निदेशक लक्ष्मीकांत रेड्डी ने बताया कि बुधवार की उड़ानों पर फैसला शाम तक लिया जाएगा। वहीं, तिरुपति एयरपोर्ट से भी चार उड़ानें रद्द होने की सूचना है।
लोगों से समुद्र तटों से दूर रहने की अपील
प्रशासन ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है। आपदा प्रबंधन टीमें, नेवी और एनडीआरएफ की टीमें तटीय जिलों में तैनात की गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया जा सके।
