Gold Alert: आज रात होगा कुछ बड़ा... मुख्य अर्थशास्त्री ने सोने के निवेशकों को दी बड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पिछले कुछ समय से सोना और चांदी की कीमतों में तेजी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिससे आम आदमी के लिए ज्वेलरी या किसी भी सोने-चांदी की वस्तु खरीदना सपने जैसा हो गया है। निवेशक भी इस तेजी को लेकर हैरान हैं। इस बीच, एक बड़े अर्थशास्त्री ने सोने को लेकर गंभीर चेतावनी दी है।

यूरो पैसिफिक एसेट मैनेजमेंट के मुख्य अर्थशास्त्री और वैश्विक रणनीतिकार पीटर शिफ का कहना है कि पिछले पांच साल में इतनी तेज तेजी एक ही सप्ताह में सोने में कभी नहीं देखी गई। उनका कहना है कि यह स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है और निवेशकों में चिंता पैदा कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि सोने की कीमत फिलहाल 4,370 डॉलर है और आज रात यह 4,400 डॉलर तक पहुंच सकती है। सिर्फ एक सप्ताह में 10% की इस बढ़ोतरी के कारण लगता है कि सोने के बाजार में कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है।

रिकॉर्ड हाई पर सोना

शुक्रवार को सोने की कीमत 4,300 डॉलर प्रति औंस पार कर गई, जिससे मार्च 2020 के बाद से सबसे मजबूत साप्ताहिक बढ़त दर्ज हुई। हाजिर सोना 4,336.18 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि दिसंबर डिलीवरी का अमेरिकी सोना वायदा 4,348.70 डॉलर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें - Gold Crash: 1,22,000 से गिरकर 77,700 रुपये तक सस्ता होगा सोना, एक्सपर्ट ने निवेशकों को किया अलर्ट

इस हफ्ते की तेजी और कारण

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के बीच निवेशक सोने की ओर अधिक आकर्षित हुए। क्षेत्रीय बैंकों में अस्थिरता और फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने भी इस तेजी को और बढ़ाया। इस हफ्ते सर्राफा कीमतों में लगभग 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

इस साल की बढ़त

इस साल सोने की कीमत में 65 प्रतिशत और चांदी में करीब 70 प्रतिशत की बढ़त हुई है। चांदी इस समय 54.35 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर थी, हालांकि यह 0.7 प्रतिशत गिरकर 53.86 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। वहीं, प्लैटिनम और पैलेडियम में मामूली गिरावट देखी गई।

भारत में आज के भाव

MCX पर सोना आज 1,398 रुपये बढ़कर 1,31,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी में मामूली तेजी आई और यह 1,67,677 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। हालांकि दिन की शुरुआत में सोना-चांदी दोनों की कीमतों में लगभग 2,000 रुपये की गिरावट देखी गई थी।

विशेषज्ञ निवेशकों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं और कहते हैं कि गोल्ड में असामान्य तेजी भविष्य में बड़े बदलाव का संकेत हो सकती है।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News