इस राज्य में धनतेरस पर बंद की घोषणा, जानिए क्या खुला क्या रहेगा बंद?

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: धनतेरस के दिन जहां देश भर में रौनक है, वहीं तेलंगाना में सामाजिक न्याय को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। पिछड़ा वर्ग समुदाय ने राज्यभर में पूर्ण बंद का ऐलान किया है। इसकी अगुवाई बीसी (Backward Classes) संयुक्त कार्रवाई समिति कर रही है, जो स्थानीय निकाय चुनावों में 42% आरक्षण की बहाली की मांग कर रही है। यह बंद सुप्रीम कोर्ट के उस हालिया फैसले के विरोध में बुलाया गया है, जिसमें हाईकोर्ट के पुराने आदेश को बरकरार रखा गया—जिसने आरक्षण लागू करने के राज्य सरकार के फैसले पर रोक लगा दी थी।

 आरक्षण को लेकर सड़कों पर संघर्ष

बीसी नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय का मुद्दा है। उनका मानना है कि सरकार ने पहले 42% आरक्षण का आश्वासन दिया था, लेकिन कानूनी अड़चनों के चलते यह वादा अधूरा रह गया। सुप्रीम कोर्ट की ओर से राहत न मिलने पर अब आंदोलनकारी सड़कों पर उतर आए हैं।

बीसी जेएसी प्रमुख आर. कृष्णैया ने बयान में कहा, "यह हमारा संवैधानिक अधिकार है, जिसे छीनने नहीं देंगे। राज्य सरकार को चाहिए कि वह विशेष सत्र बुलाकर इस मुद्दे को तुरंत सुलझाए।"

आज कैसा रहेगा बंद? क्या खुलेगा, क्या नहीं?

श्रेणी चालू रहेगा बंद रहेगा
शिक्षा - सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग संस्थान बंद।
सरकारी कार्यालय स्वास्थ्य सेवाएं, पुलिस स्टेशन जैसी आवश्यक सेवाएं। जिला कार्यालय, तहसील, नगरपालिका जैसी रूटीन सेवाएं प्रभावित।
परिवहन रेलवे, हवाई यात्रा, एम्बुलेंस और निजी वाहन। सरकारी बस सेवा (RTC) सीमित, कई रूट पर बंद।
व्यापार किराना स्टोर, मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप। बड़े बाजार, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट और अन्य कमर्शियल स्पॉट बंद।
स्वास्थ्य सेवाएं सभी अस्पताल, क्लीनिक और फार्मेसी सामान्य रूप से चालू। -
अन्य सेवाएं बिजली-पानी की आपूर्ति जारी। सिनेमाघर, पार्क, और मनोरंजन स्थल बंद।

 सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

राज्य पुलिस ने सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई है और प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताने की अपील की गई है। कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में धारा 144 भी लागू की जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, और बढ़ा जनाक्रोश

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना सरकार की याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की गई थी। इसके बाद बीसी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा और बंद का ऐलान कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News