कानपुर से दिल्ली पहुंचा प्लेन, इन इलाकों से शुरू होगा कृत्रिम बारिश का प्रोसेस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 03:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली की आबोहवा में जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है। राजधानी के बुराड़ी इलाके के ऊपर क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) की प्रक्रिया सफल रही है और अब कुछ ही देर में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। यह बारिश पूरी दिल्ली में नहीं, बल्कि एक खास क्षेत्र में कराई जाएगी। इस बार फैसला प्रकृति का नहीं, बल्कि मानव तकनीक का होगा।

मंगलवार सुबह आईआईटी कानपुर से क्लाउड सीडिंग के लिए विमान ने उड़ान भरी थी। हालांकि, कानपुर में कम विजिबिलिटी (2000 मीटर) के कारण उड़ान में थोड़ी देरी हुई। विमान को उड़ान भरने के लिए 5000 मीटर विजिबिलिटी की आवश्यकता थी। जैसे ही मौसम साफ हुआ, विमान दिल्ली की ओर रवाना हो गया।

बुराड़ी क्षेत्र के ऊपर होगी कृत्रिम बारिश
दिल्ली सरकार ने बुराड़ी के ऊपर क्लाउड सीडिंग कराकर कृत्रिम बारिश की प्रक्रिया शुरू की है। पिछले सप्ताह भी यहां एक परीक्षण उड़ान भरी गई थी, जिसके दौरान विमान से सिल्वर आयोडाइड और सोडियम क्लोराइड जैसे यौगिक छोड़े गए थे। हालांकि, उस समय वातावरण में नमी केवल 20 प्रतिशत थी, जबकि कृत्रिम बारिश के लिए कम से कम 50 प्रतिशत नमी जरूरी होती है, जिसके कारण बारिश नहीं कराई जा सकी थी।

कहां-कहां होगी क्लाउड सीडिंग
कानपुर से उड़ान भरने वाले इस विमान ने अब मेरठ एयरफील्ड, खेकरा, बुराड़ी, नॉर्थ करोल बाग, मयूर विहार, सादकपुर और भोजपुर जैसे क्षेत्रों में क्लाउड सीडिंग की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो अगले 2 से 3 घंटे में बारिश हो सकती है। अनुमान है कि बारिश शाम 5 से 6 बजे के बीच हो सकती है।

कम नमी बनी चुनौती
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल दिल्ली की हवा में नमी का स्तर 15 से 20 प्रतिशत के बीच है, जो क्लाउड सीडिंग के लिए काफी कम है। इस वजह से यह देखना दिलचस्प होगा कि यह प्रयोग किस हद तक सफल होता है। सरकार को उम्मीद है कि कृत्रिम बारिश से दिल्ली की हवा में मौजूद प्रदूषण कणों (AQI लेवल) को कम करने में मदद मिलेगी और लोगों को जहरीली हवा से अस्थायी राहत मिल सकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News