Heavy Rain Alert: इन राज्यों में एक हफ्ते तक भीषण बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में मौसमी बदलाव तेज हो गए हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। आइए विस्तार से जानें मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी और किन-किन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए अगले 6 से 11 अगस्त तक भारी बारिश का येलो और रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों जैसे कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी, हमीरपुर, किन्नौर में अलग-अलग दिन भारी बारिश होने की संभावना है। किन्नौर में 6 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट है जबकि सोलन में 6 अगस्त के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तराखंड में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में 6 अगस्त को रेड अलर्ट है, और इसके बाद 7 से 10 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी रहेगा। विभाग ने कहा है कि प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
हिमाचल प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा?
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भराव और चट्टानों के गिरने की संभावना बनी रहेगी, इसलिए स्थानीय प्रशासन सतर्क है।
देश के अन्य राज्यों में बारिश का हाल
उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम जैसे कई राज्यों में भी अगले 7 दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। यूपी, बिहार और उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी। विशेषकर उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।
तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश
तमिलनाडु और केरल में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश जारी रहेगी। इस वजह से कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा बढ़ा है। तमिलनाडु के लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग ने भवानी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। भवानीसागर, सत्यमंगलम, गोबीचेट्टीपलयम और भवानी क्षेत्र में बाढ़ की संभावना के चलते सतर्कता बढ़ा दी गई है।
मध्य प्रदेश के कई इलाके बाढ़ की चपेट में
मध्य प्रदेश के गुना और शिवपुरी जिलों सहित कई इलाके बाढ़ के कारण प्रभावित हैं। इन जिलों में राहत और बचाव टीमें सक्रिय हो गई हैं। गुना और शिवपुरी में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है और प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी
उत्तर प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें औरैया, वाराणसी और प्रयागराज जैसे बड़े शहर शामिल हैं। गंगा नदी वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यमुना नदी औरैया, कालपी, हमीरपुर, प्रयागराज और बांदा में लाल निशान से ऊपर बह रही है। बेतवा नदी भी हमीरपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रयागराज में भारी बारिश की वजह से गंगा और यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे करीब 200 गांव और 60 बस्तियां बाढ़ की चपेट में आ गई हैं।
11 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना
मौसम विभाग ने कहा है कि 6 से 11 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कुछ हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, गोवा, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में 7 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की सावधानियां
मौसम विभाग ने सभी राज्यों के लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए अलर्ट का पालन करने की अपील की है। भारी बारिश के कारण जलभराव, सड़क दुर्घटनाओं और भूस्खलन जैसी घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसलिए समय-समय पर मौसम अपडेट देखें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।