IMD Heavy Rain Alert: 50KM/H की तूफानी हवाओं के साथ दिखेगा बारिश का कहर, इन राज्यों में होगी मूसलाधार वर्षा, मौसम विभाग की चेतावनी जारी
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक इसी सिलसिले को जारी रहने का अलर्ट दिया है। तेज बारिश के कारण राजधानी में जनजीवन प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य कई राज्यों में भी भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं पूरे देश के मौसम का हाल...
दिल्ली में बारिश का सिलसिला बना जारी
दिल्ली में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। रविवार को भी आसमान में घने काले बादल छाए रहे और कई इलाकों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने राजधानी में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज दिल्ली का तापमान अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी हुई है।
हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही, फ्लैश फ्लड से हुई मौतें
हिमाचल प्रदेश के औट तहसील में अचानक आई भारी बारिश और फ्लैश फ्लड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है क्योंकि मलबा और बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया है। किन्नौर में भूस्खलन से दो पर्यटकों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के मनाली समेत कई इलाकों में फिर से भारी बारिश का अलर्ट दिया है। जहां सबसे ज्यादा बारिश होने और भूस्खलन की संभावना है, इसलिए लोगों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी भारी बारिश का खतरा
उत्तर प्रदेश और बिहार समेत आसपास के कई राज्यों में भी भारी बारिश का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में तूफानी हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। खासतौर पर अगले 5 दिनों में इन राज्यों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। इन इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे और अधिक सतर्कता बरतनी जरूरी है।
दक्षिण भारत और पश्चिमी तटों पर भी बारिश का अलर्ट
18 और 19 अगस्त को कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाटी इलाकों, गुजरात और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और रायलसीमा में भी कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। जहां भारी बारिश का सबसे ज्यादा खतरा है, वहां 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ बारिश होगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश जारी
ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश का खतरा है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला नहीं थमेगा। खासतौर पर 20 और 21 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में जहां सबसे ज्यादा बारिश होगी, वहां 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं का भी अलर्ट है।