Heat wave: पंजाब, हिमाचल और दिल्ली में भीषण गर्मी का अलर्ट, 10 अप्रैल के बाद भयंकर लू और हीटवेव की होगी शुरूआत
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 08:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में गर्मी की लहर ने दस्तक दे दी है, और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले छह दिनों के लिए कई राज्यों में भयंकर लू और हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। 10 अप्रैल तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, कोंकण, और गोवा में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में लू और तपती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल कम है। वहीं, दक्षिणी और पूर्वोत्तर भारत में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिससे कुछ राज्यों में मौसम की मार से राहत मिल सकती है।
दिल्ली में भयंकर गर्मी की शुरुआत
देश की राजधानी दिल्ली में अप्रैल के पहले हफ्ते से ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा था। आज, 5 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहा, और मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक दिल्ली में लू चलने की चेतावनी दी है। तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। IMD ने भविष्यवाणी की है कि इस बार अप्रैल से जून तक दिल्ली में सामान्य से अधिक लू पड़ने के आसार हैं।
Daily Weather Briefing English (04.04.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 4, 2025
YouTube : https://t.co/PJOvQ7wQfD
Facebook : https://t.co/H2xC3fOAbw#imd #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #Rainfall #mausam #thunderstorm #hailstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/g5EPhnvCVF
मौसम की बदली स्थितियां और भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों ऊपरी हवा के चक्रवातीय घेरों की गतिविधि के कारण पूरे भारत में मौसम का असर देखा जा सकता है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और मध्य प्रदेश के ऊपर दो प्रमुख चक्रवातीय घेरों का असर है, जबकि तमिलनाडु और अंडमान सागर के आसपास भी कुछ मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इन प्रणालियों के चलते पूरे देश में आंधी-तूफान, बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) April 4, 2025
बारिश और आंधी का अलर्ट
अगले कुछ दिनों में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, ओडिशा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटका, और पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। झारखंड में भी ओलावृष्टि होने की संभावना है। उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा, केरल और माहे में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
कहा-कहा पड़ेगी गर्मी?
मौसम विभाग के अनुसार, 9 अप्रैल तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भीषण लू चलने की संभावना है। दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा में तापमान लगातार बढ़ेगा, जिससे गर्मी और आर्द्रता का असर दिखेगा।