कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की अपने कर्मचारियों को एडवाइजरी, कहा-रखें इन बातों का ध्यान

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कई अधिकारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद एक आधिकारिक ज्ञापन जारी कर अपने सभी कर्मचारियों से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी सभी एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करने को कहा है। ज्ञापन ने कहा गया कि ऐसा पाया गया है कि कार्यालय परिसर (निर्माण भवन) में सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन ने कहा कि covid-19 के मामले लगातार बढ़ रहें हैं और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कई अधिकारी संक्रमित पाए गए है।

 

ऐसा पाया गया कि कई बार कार्यालय परिसर में सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं किया जाता। मंत्रालय ने कहा कि सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है, केवल वही व्यक्ति कार्यालय में आ सकता है जिसमें covid-19 का कोई लक्षण न हो और सभी कर्मचारी सामाजिक दूरी के नियम का पालन करेंगे। उसने कहा कि सभी बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही की जाएं और आकस्मिक स्थिति में घर से काम करने की अनुमति दी जाए। ज्ञापन के अनुसार 6 और 7 जून को शौचालय, लिफ्ट और सीढ़ियों सहित स्वास्थ्य मंत्रालय का पूरा परिसर बंद रहेगा क्योंकि उसे संक्रमण मुक्त किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News