एक्सटैंशन देने के बजाय बाहर का रास्ता दिखा रहा है प्रबंधन,  हैल्थ कर्मियों ने जताया रोष

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 11:37 AM (IST)

कठुआ: एस.आर.ओ. 24 के तहत गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में अस्थायी तौर पर सेवाएं देने वाले कर्मियों ने प्रबंधन पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है। इसी के चलते गवर्नमेंट मेडिकल कालेज परिसर मेें कर्मियों ने अपना विरोध दर्ज करवाया और कहा कि एक ओर सरकार हेल्थ एमरजैंसी का हवाला देकर  सेवानिवृत्त कर्मियों को वापिस बुला रही है वहीं, दूसरी ओर काम करने वालों को निकालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वे लोग तकनीकी शिक्षा हासिल कर आए हैं। यहां पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं लेकिन प्रबंधन उन्हें बाहर का रास्ता दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि जो सेवाएं दे रहे हैं उन्हें आगे भी सेवा करने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले तो प्रबंधन ने एक्सटैंशन देने की बात कही गई।

 

इन कर्मियों ने 18-18 घंटों तक ड्यूटी दी है, अब एक साल के बाद एक्सटैंशन देेने के बजाय उन्हें इस्तीफा देने पर दबाव बनाया जा रहा है। यही नहीं प्रबंधन आवाज उठाने पर बाहर निकालने की धमकियां दे रहा है। उन्होंने कहा कि एक्सटैंशन एक साल से लेकर छह साल तक हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा। यही नहीं प्रबंधन से बात करने वालों को ही टर्मिनेट किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जिसका वे विरोध करते हैं, उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ इंसाफ न हुआ तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News