Gold-Silver Price Today: सस्‍ते या महंगे हो गए सोना-चांदी की कीमत, जानें आपके शहर में 22 और 24 कैरेट का ताजा रेट

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 02:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोना और चांदी के बाजार में आज अचानक तेजी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर मुड़ गए हैं, जिससे सोने और चांदी के दामों में उछाल आया है। MCX पर दोपहर 12:20 बजे तक फरवरी फ्यूचर वाला सोना 1,972 रुपये की बढ़त के साथ 1,37,733 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 6,914 रुपये बढ़कर 2,43,230 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

पिछले सप्ताह की स्थिति
पिछले शुक्रवार सोने के दाम गिरकर बंद हुए थे, जबकि चांदी के भाव में मामूली बढ़त दर्ज की गई थी। इसके बावजूद, इस साल अब तक सोना और चांदी दोनों अपने दिसंबर 2025 के रिकॉर्ड हाई लेवल से नीचे बने हुए हैं। दिसंबर में सोने का रिकॉर्ड 1,40,465 प्रति 10 ग्राम और चांदी का 2,54,174 प्रति किलोग्राम था।


वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई का प्रभाव
शनिवार सुबह वेनेजुएला पर अमेरिका की कार्रवाई ने वैश्विक बाजारों में हलचल पैदा कर दी। अमेरिकी अधिकारियों द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लेने और देश से बाहर ले जाने के कदम से निवेशकों में अस्थिरता बढ़ी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस ऑपरेशन की जानकारी दी और इसे सफल बताया।


वैश्विक प्रतिक्रिया और निवेशक रुख
इस घटना के बाद दुनिया दो गुटों में बंट गई। एक तरफ अमेरिका के कदम का समर्थन किया जा रहा है, जबकि दूसरी तरफ इसे गलत ठहराया जा रहा है। वैश्विक अनिश्चितता के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश यानी सोना और चांदी की ओर अधिक आकर्षित हुए हैं। यही कारण है कि आज इन दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी दर्ज की जा रही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के समय निवेशक सोने और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्ति में पैसा लगाना पसंद करते हैं। इस वजह से भविष्य में भी अगर वैश्विक घटनाक्रम में उतार-चढ़ाव रहेगा, तो सोने और चांदी के दाम प्रभावित हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News