डंकी रूट का खौफनाक सच! अमेरिका में भारतीय युवक को मिली क्रूर मौत, 45 लाख खर्च करके गया था हरियाणा का बेटा

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 04:54 PM (IST)

Washington: हरियाणा के जींद जिले के 26 वर्षीय युवक कपिल की अमेरिका में बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। कपिल साल 2022 में करीब  45 लाख रुपये खर्च करके अवैध तरीके से ‘डंकी रूट’  से अमेरिका पहुंचा था। वहां एक मामूली विवाद उसकी मौत का कारण बन गया। कपिल का परिवार आर्थिक रूप से संपन्न नहीं था, लेकिन बेहतर भविष्य की तलाश में उसने अमेरिका जाने का सपना देखा। परिवार ने जमीन तक बेचकर एजेंटों को 45 लाख रुपये दिए। एजेंटों ने उसे डंकी रूट यानी अवैध रास्तों से मध्य और दक्षिण अमेरिकी देशों के जरिए अमेरिका पहुंचाया। कई महीनों की जोखिम भरी यात्रा के बाद कपिल 2022 में अमेरिका में दाखिल हुआ और वहीं बस गया।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक स्टोर पर काम करता था। परिवार के अनुसार, स्टोर के बाहर जब एक स्थानीय व्यक्ति सड़क पर खुलेआम पेशाब कर रहा था, तो कपिल ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गोली चला दी। कपिल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कपिल की मौत की खबर मिलते ही हरियाणा के जींद जिले में उसके गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

पिता ने कहा, “हमने अपना सबकुछ बेचकर बेटे को अमेरिका भेजा था। सोचा था कि वहां जाकर वह हमारी जिंदगी बदल देगा, लेकिन वहां से उसकी लाश ही वापस आएगी।”कपिल का मामला एक बार फिर  अवैध प्रवासियों की खतरनाक स्थिति  को उजागर करता है। हर साल पंजाब, हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों से हजारों युवा ‘अमेरिकन ड्रीम’ की तलाश में डंकी रूट चुनते हैं। इस रास्ते में लूट, धोखा, पुलिस की हिंसा और मौत का खतरा हर कदम पर बना रहता है। अब कपिल की मौत ने इन खतरों को और साफ कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News