अगर आप करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग तो यह खबर जरुर पढ़ें

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑनलाइन सामान बेचने वाले नामी कंपनी का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। मामला हरियाणा के हिसार का है। विजय नगर निवासी कुलदीप ने सब्जी मंडी पुलिस चौकी में फ्लिपकार्ट कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा उस पर मोबाईल फोन की जगह बॉडी लोशन की डिलीवरी देने का आरोप लगाया है। कुलदीप ने गत 14 अप्रेल को फ्लिपकार्ट कंपनी को रेडमी फोन का आर्डर दिया था जिसकी कीमत 12999 रुपए थे, लेकिन जब डिलीवरी ब्वॉय भूपेंद्र उसे सामान की डिलीवरी देकर गया तो इसके साथ बिल नहीं था। 

शिकायतकर्ता ने बना ली बॉक्स की वीडियो
आशंका होने पर शिकायतकर्ता ने बॉक्स खोलने वक्त इसकी वीडियो तैयार कर ली। बॉॅक्स को खोलने पर उसमें से दो बॉडी लोशन निकले। कुलदीप के अनुसार उसने तत्काल िलपकार्ट कंपनी में संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन कोई उचित जवाब नहीं मिला। इसके बाद कंपनी ने उसकी र्आइ.डी. ब्लॉक कर दी। उसने अब पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News