Saif Ali Khan Attacked : सैफ के अस्पताल से घर लौटने पर खुशी है, हम सभी चिंतित थे : जावेद अख्तर
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 10:35 PM (IST)
मुंबईः लोकप्रिय गीतकार एवं पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने शुक्रवार को कहा कि वह खुश हैं कि अभिनेता सैफ अली खान पिछले सप्ताह अपने आवास पर चाकू से हुए हमले के बाद ठीक हो गए हैं। अख्तर ने फिल्म निर्माण संस्थान व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह से इतर मीडिया से कहा, ‘‘हम सभी बहुत चिंतित थे। और मुझे खुशी है कि वह अस्पताल से वापस घर आ गए हैं।''
सैफ अली खान पर बांद्रा के संभ्रांत इलाके में उनके 12वीं मंजिल स्थित अपार्टमेंट में डकैती की कोशिश के दौरान हमला किया गया था। उन पर चाकू से कई वार किए गए थे जिसके बाद यहां लीलावती अस्पताल में उनकी दो सर्जरी की गई। सैफ (54) को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने सैफ पर हुए हमले के सिलसिले में घुसपैठिये को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) के रूप में की गयी है। वह बांग्लादेशी नागरिक है, जो पिछले साल अवैध रूप से भारत में घुस आया था और उसने अपना उपनाम विजय दास रख लिया था। जावेद अख्तर और दिग्गज अभिनेता पंकज कपूर शुक्रवार को व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में 2024 की कक्षा के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। फिल्मकार सुभाष घई इस संस्थान के संचालक हैं।