पहलगाम हमले के बाद देशभर में कश्मीरियों को किया जा रहा परेशान, CM उमर अब्दुल्ला ने जताई चिंता

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे कश्मीरी छात्रों को कथित रूप से निशाना बनाए जाने की घटनाएं सामने आई हैं। कई जगहों से मारपीट की खबरें आ रही हैं। इस पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गहरी चिंता व्यक्त की है और अन्य राज्यों की सरकारों से कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
 

उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं उन राज्यों के मुख्यमंत्री से संपर्क कर रहा हूं जहां कश्मीरी छात्रों के साथ हिंसा हो रही है। मैंने उनसे आग्रह किया है कि वे अपने राज्य में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।" उन्होंने यह टिप्पणी जम्मू और कश्मीर के राष्ट्रीय सम्मेलन (NC) के प्रवक्ता इमरान नबी डार के पोस्ट पर दी, जिसमें कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की घटनाओं का जिक्र किया गया था।
PunjabKesari
इमरान नबी डार ने अपनी पोस्ट में बताया कि देशभर में कश्मीरी छात्रों को अपनी सुरक्षा को लेकर डर महसूस हो रहा है और सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कश्मीरी छात्रों को भयभीत और अपमानित होते हुए दिखाया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तुरंत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
PunjabKesari
उमर अब्दुल्ला के अनुसार, आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर में गुस्से और शोक का माहौल है। ऐसे में यह जरूरी है कि कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित महसूस कराया जाए। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर अन्य राज्य सरकारों से निरंतर संपर्क में हैं।
PunjabKesari
वहीं, नई दिल्ली स्थित ‘जम्मू-कश्मीर रेजिडेंट कमीशन' ने देशभर में अध्ययनरत केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए हैं। केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि विभिन्न राज्यों में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्र किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इन हेल्पलाइन नंबर के जरिए ‘जम्मू-कश्मीर रेजिडेंट कमीशन' से किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर को आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद से कश्मीर में सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान मारे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News