''हम कैसे निकलें?'' अटारी बॉर्डर पर फंसी वाजिदा खान ने सरकार से मांगी मदद, कहा- मेरा पासपोर्ट इंडियन, मेरे बच्चे पाकिस्तानी

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। पाकिस्तान के नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। इसके चलते पाकिस्तान से भारतीय सीमा की ओर जाने वाले अटारी-वाघा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक आ रहे हैं, ताकि वे अपने देश लौट सकें। इस दौरान एक महिला वाजिदा खान ने अपनी परेशानी बयान की।
PunjabKesari
वाजिदा खान ने कहा कि मैं भारतीय हूं और मेरी शादी 10 साल पहले पाकिस्तान में हुई थी। मेरे बच्चे पाकिस्तान में पैदा हुए हैं। अभी से दो महीने पहले फरवरी के महीने में मैं यहां पर घूमने के लिए आई थी। अब भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है। मेरा पासपोर्ट इंडियन है और मेरे बच्चे पाकिस्तानी है तो अब मुझे यहां से निकलना है। मैं और मेरे बच्चे जाना चाहते हैं, लेकिन निकल नहीं पा रहे।
PunjabKesari
मुझे और मेरे बच्चों को बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति दी जाए: वाजिदा
वाजिदा ने आगे कहा, "मुझे यह नहीं पता था कि भारतीय पासपोर्ट धारक के लिए समस्या है। अब जब मुझे पता चला, तो मैंने अधिकारियों से भी संपर्क किया। मैं सरकार से यही अपील करती हूं कि मुझे और मेरे बच्चों को बॉर्डर क्रॉस करने की अनुमति दी जाए।" उनके पति ने भी कहा, "अगर मां भारतीय पासपोर्ट होल्डर है तो बच्चों को बिना मां के कैसे भेजा जा सकता है? दोनों बच्चे नाबालिग हैं और यदि मां के बिना वे सीमा पार नहीं कर सकते, तो हमारी स्थिति और भी कठिन हो जाएगी। सरकार से हम अनुरोध करते हैं कि इस मामले में कुछ राहत दी जाए।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News