राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात HC सुनाएगा फैसला...PM मोदी छत्तीसगढ़ में परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 06:41 AM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात उच्च न्यायालय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस याचिका पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा जिसमें उन्होंने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। 
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
PunjabKesari
प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में 10 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे और लगभग 7,600 करोड़ रुपए की लागत वाली दस परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस शासित राज्य में उनकी यह पहली यात्रा है। इसके अलावा पीएम मोदी यूपी के गोरखपुर भी जाएंगे। जहां वह परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। वहीं पीएम मोदी गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

पूरे पूर्वांचल पर होगी 12 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की बरसात 
सावन में पहली बार काशी आ रहे प्रधानमंत्री पूर्वांचल के लोगों के लिए योजनाओं की बरसात लेकर आ रहे हैं। वाराणसी से 2024 के चुनाव का आगाज करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां वाजिदपुर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। 

सिसौदिया ने CBI और ED मामलों में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई और ED मामलों में जमानत के लिए वीरवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के दो आदेशों को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। हाई कोर्ट ने इन मामलों में उनकी अलग-अलग जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं।

'भारतीय राजनयिकों-मिशन के खिलाफ हिंसा वाले पोस्टर अस्वीकार्य'; कनाडा सहित इन देशों से मांगा जवाब
भारत ने कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका जैसे देशों में खालिस्तानी तत्वों की गतिविधियों एवं हिंसा भड़काने की घटनाओं को ‘अस्वीकार्य' करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि दूसरे देशों में राजनयिकों, अपने मिशन की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मेजबान देश से वियना संधि के अनुरूप दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उम्मीद की जाती है। 

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश: एक महीने के अंदर निपटारा करें 
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के सत्र न्यायाधीश को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पत्नी की याचिका पर एक महीने के भीतर सुनवाई करने और उसका निपटारा करने का निर्देश दिया और यह भी स्पष्ट किया कि यदि यह संभव नहीं है तो सत्र न्यायाधीश इसमें संशोधन के लिए कोई भी आदेश पारित कर सकते हैं। 

Threads लॉन्च करते ही 11 साल बाद Twitter पर लौटे मार्क जुकरबर्ग
मेटा के मालिक, मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार सुबह 11 साल बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी वापसी की और एक मीम जारी किया। फेसबुक के संस्थापक ने ट्विटर पर एक मीम पोस्ट किया, जिसमें सुपरहीरो की तरह कपड़े पहने एक व्यक्ति को दिखाया गया, जबकि स्पाइडरमैन उसी पोशाक पहने दूसरे व्यक्ति की ओर इशारा कर रहा है। हालांकि मीम में कोई कैप्शन नहीं था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News