गुजरात: गरबा के दौरान मचा बवाल, दुकानों में तोड़फोड़…गाड़ियों में लगाई आग, जानें अब कैसे हैं हालात

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 10:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात में नवरात्रि के माहौल के बीच, गांधीनगर जिले के देहगाम के बहियाल गांव में गरबा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। बुधवार रात को गरबा खेल रहे लोगों पर पथराव किया गया, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। गुस्साई भीड़ ने कई गाड़ियों को जला दिया और दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

कैसे शुरू हुआ बवाल?
बताया जा रहा है कि यह हिंसा सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट करने को लेकर शुरू हुई थी, जिसने दोनों समुदायों के बीच तनाव पैदा कर दिया। जब गरबा चल रहा था, तभी एक भीड़ ने उस पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे पंडाल में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते, हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों पक्षों की भीड़ आमने-सामने आ गई।

भारी नुकसान: हिंसक भीड़ ने कई वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया और उनमें आग लगा दी। साथ ही, कई दुकानों को भी जला दिया गया।
पुलिस पर भी हमला: जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो भीड़ ने उनके दो वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

अब क्या हैं हालात?
घटना की सूचना मिलते ही, गांधीनगर के एसपी, एलसीबी (स्थानीय अपराध शाखा), एसओजी (विशेष अभियान समूह) और अन्य थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल, इलाके में तनावपूर्ण शांति है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में गुजरात के कुछ अन्य शहरों, जैसे वडोदरा और गोधरा, में भी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News