गुजरात में लुटेरी दुल्हन हुई बेनकाब! 24 की उम्र में की 15 शादी, अबतक लूटे 52 लाख
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 07:00 PM (IST)
नेशनल डेस्क : गुजरात पुलिस ने राज्यभर में युवकों से शादी कर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मेहसाणा पुलिस ने इस गैंग की मुख्य आरोपी चांदनी रमेशभाई राठौड़ (24) को गिरफ्तार किया है, जिसने अब तक 15 शादियां कर नकद और गहनों सहित करीब 52 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने उसके साथ एक और महिला को भी पकड़ा है, जिसने 4 शादियां की हैं।
ऐसे चलाता था गैंग ठगी का खेल
पुलिस जांच में पता चला है कि यह गिरोह पहले विवाह के इच्छुक युवकों को निशाना बनाता था। तय रकम लेकर उनकी शादी गिरोह की महिला सदस्यों से करवाई जाती थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद दुल्हन बहाने बनाकर घर छोड़ देती और फिर युवक को फोन पर धमकाया जाने लगता था। शिकायतकर्ताओं को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूले जाते थे।
युवक की शिकायत से हुआ खुलासा
गिरोह का खुलासा बहुचराजी के आदिवाडा गांव के एक युवक की शिकायत पर हुआ। युवक महेश (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसकी शादी 12 अगस्त 2024 को अहमदाबाद की रहने वाली चांदनी राठौड़ से कराई गई थी। शादी से पहले और दौरान आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपये, सोने-चांदी के गहने, कपड़े और मोबाइल फोन ले लिए थे। शादी के चार दिन बाद चांदनी का कथित जीजा राजू भाई ठक्कर उसे पिता की बीमारी का बहाना बनाकर ले गया। इसके बाद वह कभी वापस नहीं आई।
जांच से पता चला कि चांदनी, उसका कथित जीजा राजू भाई, मां सविताबेन और एक अन्य महिला रश्मिका मिलकर ठगी का यह काम कर रहे थे। जब शिकायतकर्ता ने तलाक की बात की, तो चारों आरोपियों ने उसे अहमदाबाद बुलाकर बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और उससे 50 हजार रुपये और वसूल लिए।
कई जिलों में फैला रैकेट
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि गैंग ने गुजरात के कई जिलों में इसी तरीके से लोगों को निशाना बनाया। आरोपीगण फर्जी आधार कार्ड, एलसी और नकली पहचान के दस्तावेजों का इस्तेमाल करते थे। शादी का रिकॉर्ड छिपाकर वे बार-बार नए नाम से शादी कर ठगी करते थे। महिला ने साबरकांठा के हिम्मतनगर तालुका के काकरोल गांव के एक युवक से शादी कर 2.90 लाख रुपये लिए और मोरबी के एक अन्य युवक से 1.80 लाख रुपये लेकर फरार हो गई थी।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
मेहसाणा पुलिस अधीक्षक हिमांशु सोलंकी ने बताया कि आरोपी चांदनी ने अब तक 15 शादियां की हैं। हर जिले में वह अलग नाम से शादी कर रकम और गहने लेकर गायब हो जाती थी। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है, जिनमें फर्जी दस्तावेजों के उपयोग की धाराएं भी शामिल हैं। फिलहाल सभी चार आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरोह ने अब तक वाव, थराद, साबरकांठा, पाटन, अहमदाबाद, राजकोट, गिर-सोमनाथ, खेड़ा, मेहसाणा, मोरबी और गांधीनगर सहित दर्जनभर जिलों में शादियां कर ठगी की है।
