वाड्रा से मुलाकात के आरोप पर हार्दिक बोले- कल कहेंगे दाऊद से भी मिला था

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर आरोप लगा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात की थी। अब इस आरोप पर हार्दिक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आज वे मुझ पर आरोप लगा रहे हैं कि मैं वाड्रा से मिला था, कल यह लोग कहेंगे कि मैं पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ से मिला हूं, फिर कहेंगे डॉन दाऊद इब्राहिम से भी मिला हूं।

इसके साथ ही हार्दिक ने वाड्रा से किसी भी मुलाकात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप चुनाव के मद्देनजर भाजपा के इशारे पर लगाए जा रहे हैं। लेकिन इस बार भाजपा को डूबने से कोई नहीं बचा सकता है।  

 बता दें कि दूसरे चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन हार्दिक से जुड़े, लेकिन असंतुष्ट साथी दिनेश बमभानिया ने उन पर बड़े आरोप लगाए थे। बमभानिया ने दावा किया था कि हार्दिक ने रॉबर्ट वाड्रा से मुलाकात की थी और यह मुलाकात अक्टूबर में किसी फाइव स्टार होटल में राहुल गांधी के साथ ही हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News