दिल्ली के उपराज्यपाल पर लगा आचार सहिंता के उल्लंघन का आरोप, चर्च प्रमुखों को दे रहे थे प्रलोभन

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 03:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केरल में नेता प्रतिपक्ष वी.डी सतीशन ने मतदान से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत कर दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सतीशन ने शिकायत में कहा कि उपराज्यपाल ने 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की खातिर भाजपा के समर्थन के लिए दक्षिणी राज्य के चर्चों के प्रमुखों से कथित तौर पर मुलाकात की और उन्हें ‘‘प्रलोभन'' दिया। उन्होंने कहा, ‘‘खबरों के अनुसार कुछ चर्च के प्रमुखों ने उनसे मुलाकात करने से इनकार कर दिया।''

PunjabKesari

चुनावों में भाजपा के समर्थन की खातिर प्रलोभित किया
सतीशन ने आयोग को लिखे एक पत्र में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना की चर्च के प्रमुखों के साथ बैठक को ‘‘आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन'' बताया। नेता प्रतिपक्ष ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करने के लिए पत्र लिख रहा हूं कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा केरल के विभिन्न चर्च के प्रमुखों से मुलाकात कर उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के समर्थन की खातिर प्रलोभित किया गया जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।''

PunjabKesari

चर्च के प्रमुखों से मुलाकात करना लोकतंत्र के मूल्यों पर धब्बा
सतीशन ने दावा किया कि केरल के दो दिवसीय दौरे पर आए सक्सेना ने साइरो मालाबार चर्च, जेकोबाइट सीरियन ऑर्थोडॉक्स चर्च, मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च और अन्य के प्रमुखों से मुलाकात आग्रह किया था। उन्होंने तर्क दिया कि राज्यपाल राज्य के संवैधानिक प्रमुख है और उन्हें किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हालांकि, दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा भाजपा की खातिर वोट जुटाने के लिए लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केरल में विभिन्न चर्च के प्रमुखों से मुलाकात करना लोकतंत्र और इसके मूल्यों पर एक धब्बा है।'' उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि दिल्ली के उपराज्यपाल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए ‘‘तत्काल कार्रवाई'' की जाए। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News