टीचर की ये कैसी सजा, मासूम बच्चों से कड़ी धूप में कराई 200 उठक-बैठक!

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात के छोटा उदयपुर के स्कूल में बच्चों के साथ ज्यादती का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पांचवी क्लास के 8 बच्चों को कबड्डी खेलने की ऐसी सजा दी गई कि बच्चे दाेबारा कभी खेल के बारे में सोच भी नहीं पाएंगे। आरोप है कि स्कूल टीचर ने इन मासूम बच्चों को ये सजा सुनाई थी। दरअसल, स्कूल के पास के आश्रम से पढ़ने आने वाले बच्चे लंच के समय कबड्डी खेल रहे थे। उसी समय एक टीचर वहां आई और उन्हें कबड्डी खेलने के लिए डांटने लगी। इतना ही नहीं उसने बच्चों को 150 से 200 उठक-बैठक करने का फरमान जारी कर दिया।

जिन बच्चों को सजा मिली उनमें 5वीं से लेकर 8वीं क्लास तक के बच्चे थे। आरोपों के मुताबिक, उठक-बैठक ख़त्म होने के बाद सबको डंडे से पीटा गया। डंडे से हुई पिटाई से बच्चों को चोटे भी आई हैं। इतना ही नहीं शिक्षकों का गुस्सा तब भी ख़त्म नहीं हुआ तो बच्चों को कड़ी धूप मैं 3 घंटे खड़े रहने की सजा सुनाई गई। घटना का पता चलने के बाद स्कूल में हंगामा खड़ा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News