GST Cut: ग्राहकों को मिलेगी राहत! डव शैम्पू से लेकर कॉफी तक इतनी सस्ती आपकी डेली यूज़ की चीज़ें, चेक करें नई Rate List
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: GST Reforms के बाद अब कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटाने शुरू कर दिए हैं। देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने घोषणा की है कि उसके पॉपुलर प्रोडक्ट्स जैसे डव शैंपू, लाइफबॉय साबुन, हॉर्लिक्स, कॉफी, लक्स साबुन और अन्य सामान अब पहले से सस्ते मिलेंगे।
यहां चेक करें पूरी लिस्ट-
कंपनी ने विज्ञापन जारी कर कई प्रोडक्ट्स पर नए रेट घोषित किए हैं। यह बदलाव ग्राहकों तक 22 सितंबर से पहुंचेगा। आइए देखें कुछ बड़े प्रोडक्ट्स के दाम कितने कम हुए हैं:
अब 5% और 18% के ही होंगे GST Slab-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद ऐलान किया है कि अब जीएसटी के तहत सिर्फ दो स्लैब – 5% और 18% रहेंगे। पहले 4 स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) थे। इस बदलाव से रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीजें जैसे फूड, शैंपू, साबुन, टूथपेस्ट और कॉस्मेटिक्स सब सस्ते हो जाएंगे।
ग्राहकों को होगा सीधा फायदा-
इस फैसले का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर होगा। लोग अब पहले से कम दाम पर ज़रूरी सामान खरीद पाएंगे। FMCG कंपनियां लगातार अपने प्रोडक्ट्स के नए रेट बाज़ार में उतार रही हैं।