Gold-Silver Rate: सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, भविष्य में इतनी बढ़ सकती है कीमत
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 08:17 PM (IST)
नेशनल डेस्कः पिछले कुछ दिनों में चांदी और सोने की कीमतों को लेकर बाजार में खासा उत्साह देखा गया। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना फरवरी फ्यूचर 0.10% की बढ़त के साथ 1,32,599 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी मुनाफावसूली की चपेट में आई और एमसीएक्स सिल्वर मार्च फ्यूचर 0.50% गिरकर 1,97,951 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। गौरतलब है कि गुरुवार को चांदी ने अपना ऐतिहासिक उच्च स्तर 1,98,814 रुपये प्रति किलोग्राम छू लिया था।
क्या अब आएगी गिरावट?
विशेषज्ञों का कहना है कि सोना और चांदी में बढ़ोतरी के पीछे यूएस फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का असर है। निवेशकों को उम्मीद है कि अगले साल भी फेड की ओर से इसी तरह की दर कटौती हो सकती है। इस बार ब्याज दर में कटौती का फैसला 9-3 के वोट से लिया गया।
Enrich Money के सीईओ का कहना है कि सोने में गिरावट आने पर इसे खरीदना एक अच्छा निवेश मौका होगा। उनके अनुसार, सोने का सपोर्ट स्तर 1,31,000-1,32,000 रुपये के आसपास है और 1,35,000 रुपये के पार जाने पर यह 1,37,000 से 1,40,000 रुपये तक पहुंच सकता है। चांदी को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि 1,95,000 से 2,00,000 रुपये के स्तर पर रेसिस्टेंस है। लेकिन इसके पार जाने के बाद चांदी 2,05,000 रुपये से ऊपर जा सकती है।
