आधे घंटे तक अटकी रही लोगों की सांसें, अबकी बार सोसायटी नहीं बल्कि अस्पताल में फंसी लिफ्ट, Video वायरल
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल की लिफ्ट अचानक दो मंजिलों के बीच में रुक गई जिससे उसमें सवार 16 लोग फंस गए। इन फंसे हुए लोगों में बीमार मरीज, बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष भी शामिल थे। जैसे-जैसे समय बीतता गया लिफ्ट के भीतर घुटन और घबराहट का माहौल बढ़ता गया। कई लोगों को तो सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी।
वायरल वीडियो में दिखा दर्द और नाराजगी
इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक पीली टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है जो कैमरे के सामने आकर अपनी आपबीती सुनाता है। वह कहता है, यह वीडियो यथार्थ अस्पताल का है। यहाँ लिफ्ट फंस गई है और हम लोग 30 मिनट से परेशान हैं। इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर रहे हैं लेकिन कोई सुन नहीं रहा।
#GreaterNoida#Lift में आधे घंटे तक अटक गई 16 लोगों की साँसें, अबकी बार सोसायटी नहीं बल्कि अस्पताल में अटकी लिफ्ट
— Rahul Chauhan (@chauhanrahullll) May 27, 2025
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ हॉस्पिटल में लिफ्ट रुकने से खड़ा हुआ सवाल, लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी लिफ्ट के मेंटेनेंस को लेकर बड़ी लापरवाही@noidapolice pic.twitter.com/0WypGz7Qsg
गुस्से में युवक यह भी कहता है, हमारे साथ कई मरीज हैं अस्पताल को सिर्फ अपने पैसों से मतलब है। अगर यहाँ कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? यह वीडियो अस्पताल प्रबंधन की संवेदनहीनता और लापरवाही को साफ तौर पर उजागर कर रहा है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के यथार्थ हॉस्पिटल की लिफ्ट में करीब आधे घण्टे तक फँसे रहे मरीज और तीमारदार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। pic.twitter.com/Clp4ISpGA4
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) May 26, 2025
30 मिनट बाद चाबी से खोली गई लिफ्ट
करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने के बाद आखिरकार अस्पताल प्रबंधन के कुछ कर्मी घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने चाबी की मदद से लिफ्ट का दरवाज़ा खोला और अंदर फंसे सभी 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी की जान को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के #yatharthhospitals में लिफ्ट आधे घंटे फंसी रही, ये लोग सिर्फ बिल बनाना जानते हैँ,आधे घंटे तक नहीं आये टेक्नोशियन और इलेक्ट्रीशियन,तेजी से गिरी लिफ्ट दर्जन से अधिक लोग फंसे @Uppolice @CP_Noida @noidapolice @myogiadityanath @noida_authority @OfficialGNIDA pic.twitter.com/iSijx5qrYr
— Paini Khabar (@painikhabar) May 26, 2025
विशेषज्ञों ने जताई चिंता
हेल्थ सेफ्टी एक्सपर्ट्स का कहना है कि किसी भी अस्पताल में लिफ्ट जैसी मूलभूत सुविधा में खराबी आना और समय पर रेस्क्यू ना हो पाना बेहद चिंताजनक है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि, अस्पताल जैसी जगहों पर इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम पूरी तरह सक्रिय होना चाहिए। वरना ऐसी घटनाएं बड़े हादसों में बदल सकती हैं।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। वहीं सोशल मीडिया पर लोग लगातार अस्पताल की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह देखना होगा कि अस्पताल प्रबंधन इस गंभीर लापरवाही पर क्या कदम उठाता है।