शर्मनाक! मशहूर होटल में तंदूरी रोटियों के साथ कुक की घिनौनी हरकत, देखें आग की तरह हो रही वायरल
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 03:54 PM (IST)
Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके से एक बेहद घिनौनी और सेहत से खिलवाड़ करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक होटल में तंदूरी रोटियां बनाने के दौरान उन पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया है। इस वीडियो ने न केवल स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है बल्कि स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा मानकों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चुपके से बनाया गया वीडियो
यह शर्मनाक घटना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे की बताई जा रही है। शनिवार रात को होटल के बाहर से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर अचानक अंदर काम कर रहे कारीगर पर पड़ी। उन्होंने देखा कि कुक रोटियां बेलने के बाद उन पर थूक रहा है और फिर उन्हें तंदूर में डाल रहा है। लोगों ने शोर मचाने के बजाय शांति से इस पूरी करतूत का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में इसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। वीडियो में कुक की यह हरकत साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: Mouth Cancer Alert: गुटखा-तंबाकू खाने वालों हो जाओ सावधान! मुंह में दिखे यह लक्षण तो हो सकती है खतरे की घंटी
लोगों का गुस्सा और सेहत का खतरा
वीडियो वायरल होते ही इलाके के लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की अमानवीय हरकत से संक्रामक बीमारियों (Contagious Diseases) के फैलने का बड़ा खतरा है। यह सीधे तौर पर ग्राहकों के विश्वास और उनकी सेहत के साथ धोखा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशासन से होटल का लाइसेंस रद्द करने और दोषी कारीगर को जेल भेजने की मांग की है।
ग्रेटर नोएडा
— Journalist Amar Saini (@AmarSai91829221) January 5, 2026
वीडियो में रोटी बनाने वाला शख्स तंदूर में रोटी लगाने से पहले थूकता दिखाई दिया
होटल के सामने से गुजर रहे लोगों ने बनाया वीडियो
दनकौर कस्बे के बिलासपुर गांव स्थित एक होटल का बताया जा रहा है वीडियो
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।@Uppolice @noidapolice @topstorylive pic.twitter.com/Te8CjJP971
पुलिस और खाद्य विभाग एक्शन में
मामला गरमाते ही दनकौर कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाई है:
-
जांच शुरू: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि स्थान और समय की पुष्टि हो सके।
-
कानूनी धाराएं: आरोपी और होटल मालिक के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम (Food Safety Act) और सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाली अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
-
पूछताछ: होटल की पहचान कर ली गई है और जल्द ही संबंधित कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
