9 साल बाद दुकान में बॉयफ्रेंड को देख गर्लफ्रेंड रह गई सन्न, वायरल हुआ प्यार भरा सरप्राइज Video

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 06:37 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया पर रोज़ हजारों वीडियो आते-जाते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इमोशनल भी हो रहे हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं।

यह वीडियो एक ऐसे खूबसूरत पल को दिखाता है, जब 9 साल बाद एक बॉयफ्रेंड अचानक अपनी गर्लफ्रेंड के सामने आ जाता है और उसे ऐसा सरप्राइज देता है कि वह अपनी आंखों पर ही यकीन नहीं कर पाती।

कपड़ों की दुकान में हुआ ये यादगार पल

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती कपड़ों की दुकान में शॉपिंग कर रही होती है। तभी अचानक एक युवक दुकान में अंदर आता है। जैसे ही लड़की की नजर उस युवक पर पड़ती है, वह कुछ पल के लिए हैरान रह जाती है। उसे यकीन ही नहीं होता कि सामने खड़ा इंसान वही है, जिससे वह 9 साल पहले बिछड़ गई थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@zindagi.gulzar.h)


चेहरे पर उमड़ पड़ी सारी भावनाएं

लड़की का रिएक्शन बेहद भावुक है – कभी वह मुस्कुराती है, कभी हैरानी से अपने चेहरे पर हाथ रख लेती है और फिर खुशी से हंस पड़ती है। वीडियो में साफ दिखता है कि उस एक पल में हैरानी, खुशी, भरोसा और प्यार – सब कुछ एक साथ नजर आ जाता है। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले 9 सालों से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे।

9 सालों की दूरी, लेकिन प्यार कायम

खबरों के मुताबिक, किसी वजह से यह कपल पिछले 9 सालों से एक-दूसरे से दूर रह रहा था। अलग-अलग हालात और जिम्मेदारियों के चलते दोनों का संपर्क टूट गया था, लेकिन उनका प्यार कमजोर नहीं पड़ा। इतने सालों बाद जब बॉयफ्रेंड अचानक सामने आकर गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देता है, तो यह पल दोनों के लिए जिंदगी का सबसे खास लम्हा बन जाता है।

दुकान में मौजूद लोग भी हो गए भावुक

इस खूबसूरत मुलाकात को देखकर दुकान में मौजूद बाकी लोग भी भावुक हो गए। माहौल तालियों, मुस्कुराहटों और खुशी से भर गया।

सोशल मीडिया पर प्यार की बारिश

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने दिल खोलकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं: “ये है सच्चा प्यार।” तो कुछ ने कहा: “अगर प्यार सच्चा हो, तो दूरी और वक्त भी उसे खत्म नहीं कर सकता।” कई लोग अपने अधूरे प्यार और पुराने रिश्तों को याद कर भावुक हो गए, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे अब तक का सबसे खूबसूरत रीयूनियन वीडियो बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News