Indian Railway ने बढ़ाया यात्री किराया, नई दरें 26 दिसंबर से लागू, Check New Train Ticket Prices
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 09:22 AM (IST)
नई दिल्ली: देश में रेल यात्रियों के लिए एक नया बदलाव सोमवार से लागू हो गया। रेलवे मंत्रालय ने यात्री किराया बढ़ाने का ऐलान किया है, जो 26 दिसंबर से प्रभावी होगा। इस बढ़ोतरी का असर लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों पर ज्यादा पड़ेगा, जबकि छोटे सफर करने वालों के लिए बदलाव नगण्य रहेगा।
नई दरों का असर
रेलवे ने तय किया है कि 215 किलोमीटर तक की सामान्य यात्रा करने वालों पर नई दरें लागू नहीं होंगी। लेकिन इससे अधिक दूरी पर यात्रा करने वालों को अब अधिक किराया देना होगा। सामान्य श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणी में 2 पैसे और एसी श्रेणी में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।
उदाहरण के तौर पर, अमृतसर से नई दिल्ली तक लगभग 456 किलोमीटर की दूरी तय करने पर एसी और नॉन-एसी दोनों श्रेणियों में किराया करीब 9 रुपये ज्यादा देना होगा। यानी एसी-3 का टिकट, जो अभी 1,500 रुपये का है, अब 1,509 रुपये का हो जाएगा। हालांकि, उपनगरीय ट्रेनें और मासिक सीजन टिकट (MST) धारकों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है।
क्यों बढ़ा किराया?
रेल मंत्रालय के अनुसार यह कदम बढ़ते ऑपरेशनल खर्च को संतुलित करने और रेलवे की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए उठाया गया है। देशभर में ट्रेनों का संचालन अब 2.63 लाख करोड़ रुपये तक का खर्चीला हो गया है, जिसमें से 1.15 लाख करोड़ रुपये सुरक्षा खर्च पर ही खर्च हो रहे हैं। इस बढ़ोतरी से रेलवे को सालाना लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने की उम्मीद है।
यात्रियों की संख्या और पूर्व अनुभव
देश में रोजाना लगभग 2.40 करोड़ यात्री रेल से सफर करते हैं। देशभर में 22,593 ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से 13,452 यात्री ट्रेनें हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 715 करोड़ लोग रेल में सफर कर चुके हैं। इनमें से 81 करोड़ ने आरक्षित टिकट लिया, जबकि बाकी जनरल और स्लीपर श्रेणियों में सफर किए।
इससे पहले जुलाई 2025 में भी किराया बढ़ाया गया था। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस में प्रति किलोमीटर 1 पैसा और एसी श्रेणियों में 1 पैसा बढ़ा था, जिससे रेलवे को सालाना 700 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी हुई थी।
लंबी दूरी पर कितना बढ़ा किराया?
-
मुंबई (1688 किमी): लगभग 34 रुपये
-
अहमदाबाद (1138 किमी): लगभग 23 रुपये
-
कोलकाता (2004 किमी): लगभग 40 रुपये
-
भुवनेश्वर (2248 किमी): लगभग 45 रुपये
-
बंगलुरु (2577 किमी): लगभग 55 रुपये
-
तिरुवनंतपुरम (3304 किमी): लगभग 66 रुपये
रेल मंत्रालय का कहना है कि यह बदलाव यात्रियों और रेलवे दोनों के लिए संतुलन बनाए रखने की दिशा में उठाया गया कदम है। लंबी दूरी तय करने वाले यात्री थोड़ी ज्यादा कीमत चुकाकर अपनी यात्रा करेंगे, जबकि रोजमर्रा के यात्रियों को कोई राहत बनी रहेगी।
