पटरी पर अचानक दिखा ऑटो, Vande Bharat के लोको पायलट ने एकदम से लगाई इमरजेंसी ब्रेक और...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 11:51 AM (IST)
नेशनल डेस्क। तिरुवनंतपुरम में अकथुमुरी हॉल्ट स्टेशन के पास रेल की पटरी पर एक ऑटो रिक्शा दिखने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मंगलवार रात करीब 10.10 बजे कासरगोड से तिरुवनंतपुरम जाने वाली ट्रेन नंबर 20633 वर्कला-कडाक्कावुर सेक्शन में अकथुमुरी हॉल्ट के पास पहुंच रही थी तभी लोको पायलट ने देखा कि सड़क से एक वाहन पटरी पर आ गया है। पायलट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए और तेज़ रफ़्तार ट्रेन को रोक दिया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऑटो-रिक्शा बिना किसी चालक या यात्री के लावारिस हालत में मिला। रेलवे सुरक्षा बल, इंजीनियरिंग विभाग और स्थानीय पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंचे और ऑटो-रिक्शा को पटरी से हटाया। पटरी और ट्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ने रात 11.15 बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू की।
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों, आम लोगों या रेलवे कर्मचारियों में से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि लोको पायलट की समय पर कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने बाद में ऑटो-रिक्शा के चालक सुधी को हिरासत में ले लिया। उस पर शराब के नशे में होने का शक है।
