लाड़ली बहना योजना में सरकार ने किया ऐलान, ₹ 3000 की राशि को लेकर आया बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने लाडली बहना योजना की राशि को 3,000 रुपए प्रतिमाह करने और नए पंजीकरण शुरू करने को लेकर सरकार से सवाल पूछे।

इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने स्पष्ट किया कि फिलहाल राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त 2023 के बाद से नए रजिस्ट्रेशन भी शुरू नहीं किए गए हैं, क्योंकि इस संबंध में कोई नया निर्देश जारी नहीं हुआ है।

CM की घोषणा पर नहीं हुआ कोई आधिकारिक आदेश
कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा 10 जून 2023 को रीवा में की गई 3,000 रुपए प्रतिमाह की घोषणा की याद दिलाई। इस पर मंत्री भूरिया ने कहा कि उसके बाद से अब तक इस पर कोई आधिकारिक निर्णय या आदेश जारी नहीं हुआ है।

नियमित भुगतान हो रहा, लेकिन तिथि में हो सकता है बदलाव
मंत्री ने बताया कि 20 जुलाई 2023 से सरकार ने प्रत्येक महीने की 10 तारीख को राशि ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है। हालांकि, तकनीकी कारणों या सुविधानुसार यह तिथि थोड़ी आगे-पीछे हो सकती है, लेकिन लाभार्थियों को नियमित भुगतान किया जा रहा है।

कटा नाम? सूचना दी जाती है
पंकज उपाध्याय ने आरोप लगाया कि जिन महिलाओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, उन्हें सूचित नहीं किया जा रहा। इस पर सरकार ने कहा कि सूचना दी जाती है और यह प्रक्रिया नियमों के तहत ही होती है।

अगस्त में 27वीं किस्त में 1,500 रुपए मिलने की उम्मीद
सरकार ने जानकारी दी कि अगस्त 2025 में लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त जारी की जाएगी, जिसमें बहनों को 1,250 रुपए के साथ 250 रुपए अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहले ही ऐलान किया था कि भाई दूज के अवसर पर अतिरिक्त 250 रुपए दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News