'वर्ल्ड कप मैच देखने का समय मिल गया, लेकिन मणिपुर अभी तक नहीं गए', कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 05:41 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रविवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच देखने जाने का समय मिल गया, लेकिन उन्होंने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा अभी तक नहीं किया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं। 

रमेश ने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री को अहमदाबाद के उस स्टेडियम में जाने का समय मिल गया, जिसका नाम उन्होंने अपने नाम पर रखा है। वह कल से राजस्थान और तेलंगाना में कांग्रेस को फिर से अपशब्द कहना और बदनाम करना शुरू कर देंगे, लेकिन उन्होंने मणिपुर का दौरा करना उचित नहीं समझा, जो अब भी तनावग्रस्त और पीड़ित है। उनकी प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं।'' 
PunjabKesari
कांग्रेस पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री और भाजपा पर लगातार हमला करती रही है, जो मई से हिंसा से जूझ रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News