साड़ी ट्रेंड ने किया हैरान! गूगल जैमिनी AI वायरल Video ने उड़ाई लोगों की नींद, जानें क्या कपड़ों के अंदर तक भी कर सकता है स्कैन?
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर आए दिन नए ट्रेंड वायरल होते रहते हैं लेकिन कई बार ये ट्रेंड चौंकाने वाले सच भी सामने लाते हैं। हाल ही में Google Gemini AI का 'साड़ी ट्रेंड' काफी लोकप्रिय हुआ जिसमें लोग अपनी तस्वीरें अपलोड कर उसे साड़ी में बदलते हैं। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने AI की प्राइवेसी और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
साड़ी ट्रेंड ने किया हैरान
इंस्टाग्राम पर @jhalakbhawnani नाम के अकाउंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला ने बताया कि उसने भी इस ट्रेंड को आजमाने के लिए अपनी एक तस्वीर Gemini AI पर अपलोड की और उसे साड़ी में बदलने का प्रॉम्प्ट दिया। जब AI ने नई तस्वीर बनाई तो महिला यह देखकर डर गई कि उसमें उसके शरीर के उस हिस्से में एक तिल (mole) दिख रहा था जो उसकी असली तस्वीर में दिखाई ही नहीं दे रहा था।
महिला ने वीडियो में पूछा, "Gemini को यह कैसे पता चला? यह बहुत डरावना है।" उसने लोगों को इस बारे में सतर्क रहने की सलाह दी क्योंकि यह घटना दिखाती है कि AI हमारी प्राइवेसी के लिए कितना बड़ा खतरा हो सकता है।
यूजर्स ने बताई अपनी कहानी
यह वीडियो अब तक 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर ने बताया कि उसके साथ भी ऐसा ही हुआ जब AI ने उसके शरीर पर बना एक टैटू दिखा दिया जो उसकी अपलोड की गई तस्वीर में नहीं था।
एक्सपर्ट्स के अनुसार AI इस तरह काम करता है कि वह आपके डिजिटल फुटप्रिंट से जानकारी इकट्ठा करता है। यानी आपने जो भी तस्वीरें, वीडियो या डेटा ऑनलाइन अपलोड किया है AI उसका इस्तेमाल कर सकता है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि डिजिटल दुनिया में हमारी प्राइवेसी खतरे में है।