90 सेकंड में 26 थप्पड़ और धमकियां, एमिटी यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट की बेरहमी से पिटाई; VIDEO वायरल
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 05:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में लखनऊ की प्रतिष्ठित एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। पार्किंग में खड़ी एक कार के अंदर एक लड़की अपने क्लासमेट लड़के को महज डेढ़ मिनट में 26 बार थप्पड़ मारती नजर आ रही है। वीडियो में उसके साथ मौजूद अन्य छात्र धमकियां देते हुए उसे परेशान करते हैं और पूरी घटना को रिकॉर्ड भी करते हैं। इस मामले ने न केवल विश्वविद्यालय के माहौल को तनावपूर्ण कर दिया है बल्कि पुलिस और प्रशासन भी मामले की जांच में जुट गए हैं।
घटना का पूरा सच क्या है??
यह घटना एमिटी यूनिवर्सिटी की पार्किंग में हुई, जहां एक लॉ स्टूडेंट को उसके दोस्तों ने कार में बंधक बनाकर पिटाई की। पीड़ित छात्र के पिता ने थाना चिनहट में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि 26 अगस्त को उनका बेटा यूनिवर्सिटी गया था, जहां उसके एक दोस्त ने उसे बुलाकर एक कार में बैठाया। कार में पहले से ही चार अन्य छात्र मौजूद थे जिनके नाम आयुष यादव, जाह्नवी मिश्रा, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला बताए जा रहे हैं। पिता के अनुसार कार में करीब 45 मिनट तक बातचीत के बहाने उसे रोका गया और बाद में धमकियां देकर गालियां दी गईं। इसके बाद छात्रा जाह्नवी मिश्रा ने उस पर लगातार थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। बाकी लड़के भी गालियां देते हुए उसका मजाक उड़ाते रहे और वीडियो रिकॉर्ड करते रहे।
"हाथ हटा *&%, वर्ना और मा' र खाएगा।"❌⚠️⛔️
— The गहड़वाल (@Sahasrabahu_) September 6, 2025
इस लड़की का नाम "जान्हवी मिश्रा" है।
इसने अपने साथ पढ़ने वाले लखनऊ के 'एमिटी यूनिवर्सिटी' के छात्र 'शिखर केशरवानी' को कार में बिठाकर डेढ़ मिनट में 26 थप्पड़ मा' रे।
https://t.co/f0QLVwvStC
26 थप्पड़ 90 सेकंड में और धमकियां भी जारी
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की ने केवल डेढ़ मिनट यानी 90 सेकंड के अंदर ही 26 थप्पड़ मार दिए। बीच-बीच में अन्य लड़के कहते भी सुनाई देते हैं कि अगर उसने चेहरे से हाथ नहीं हटाया तो और मार खानी पड़ेगी। आरोप है कि मिलाय बनर्जी ने यह पूरी घटना रिकॉर्ड की और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पूरे शहर में इस घटना की चर्चा फैल गई।
एफआईआर में दर्ज हुई गंभीर शिकायतें
चिनहट थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक पीड़ित छात्र को धमकाया गया कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो उसकी जान ले ली जाएगी। इसके अलावा आरोप है कि पहले भी उस पर दबाव बनाया गया था। मारपीट के बाद आरोपी छात्रों ने उसका फोन भी छीन लिया था और वीडियो वायरल कर दिया। पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि बेटे की पिटाई इतनी बेरहमी से हुई कि उसने अब कॉलेज जाना बंद कर दिया है। परिवार का आरोप है कि आरोपी छात्र-छात्राएं लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे, जिससे छात्र की पढ़ाई पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच जारी
चिनहट थाना प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही वायरल वीडियो की सत्यता की भी जांच हो रही है ताकि पूरा सच सामने आ सके।
सोशल मीडिया पर हो रही तीखी प्रतिक्रियाएं
यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है, जहां यूजर्स ने इस घटना को शर्मनाक और निंदनीय बताया है। कई लोगों ने आरोपियों की इस हरकत की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इस तरह का व्यवहार शिक्षा के माहौल के लिए खतरनाक है। कुछ लोगों ने इसे छात्रों के बीच व्यक्तिगत विवाद बताया है, जबकि अधिकांश का मानना है कि कॉलेज प्रशासन को तुरंत इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए।
विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और भविष्य में कदम
एमिटी यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थान में ऐसी घटना होना चौंकाने वाला है। खासतौर पर तब जब आरोपी छात्रों ने खुद इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह घटना विश्वविद्यालय की छवि पर असर डाल सकती है और छात्रों के लिए असुरक्षा का माहौल पैदा कर सकती है। कॉलेज प्रशासन और पुलिस दोनों को मिलकर इस मामले में उचित कार्रवाई करनी होगी ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। इसके साथ ही छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है।