बीच सड़क खुलेआम चलती बाइक पर आपत्तिजनक हरकतें करता नज़र आया कपल, रोमांस में डूबे का Video सोशल मीडिया पर Viral

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में एक कपल चलती बाइक पर बीच सड़क पर बेखौफ होकर रोमांस करता हुआ दिख रहा है। उनकी ये हरकत न सिर्फ जानलेवा है बल्कि यातायात नियमों का भी खुला उल्लंघन है।

क्या दिख रहा है वीडियो में?

वायरल हो रहा यह वीडियो छतरपुर से गुजरने वाले सागर-कानपुर हाईवे का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। एक युवक बाइक चला रहा था जबकि उसके पीछे बैठा एक लड़का-लड़की खुलेआम आपत्तिजनक हरकतें करते हुए रोमांस में डूबे हुए थे। उन्होंने न तो हेलमेट पहना था और न ही उन्हें आसपास से गुजर रही गाड़ियों की कोई परवाह थी।

यह भी पढ़ें: TikTok Ban: डोनाल्ड ट्रंप का 'TikTok' पर यू-टर्न! बोले- अब चीन पर निर्भर करता है कि...

यातायात नियमों का खुला उल्लंघन

इस तरह बाइक पर तीन लोगों का होना (ट्रिपलिंग) खुद में एक गंभीर अपराध है। इसके अलावा इस तरह की जानलेवा हरकतें न सिर्फ उनकी अपनी जिंदगी को खतरे में डालती हैं बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए भी एक बड़ा खतरा बन जाती हैं। हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ियां चलती हैं और ऐसे में एक छोटी सी गलती भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

यह भी पढ़ें: 'हिंदुओं में बेटियां देवी हैं, बाकी जगह बेबी हैं...', रामभद्राचार्य ने दिया विवादित बयान, बोले- महिलाओं को यूज एंड थ्रो...

फिलहाल इस वीडियो में दिख रहे कपल की पहचान नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब का है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। सोशल मीडिया पर लोग इस तरह की गैर-जिम्मेदार हरकतों पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News