Gen Z Protest: नेपाल में सैन्य कमान के बावजूद उपद्रव जारी, मॉल से AC-फ्रिज व कपड़े लूटकर भागे लोग (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 01:22 PM (IST)

Kathmandu: नेपाल में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के एक दिन बाद बुधवार सुबह से ही सेना के जवान प्रतिबंध के आदेश लागू करने और शांति बहाल करने के लिए काठमांडू और अन्य शहरों में तैनात हो गए। इसके बावजूद नेपाल में न तो कोई पुलिस व्यवस्था रही है और न ही कोई कानून का पालन कर रहा है। ऐसे में लोग शोरूम से टीवी, एसी और फ्रिज जैसी चीजें उठाकर ले जा रहे हैं।
ये सब अपने ही देश को लूट रहे हैं ,
— Gaurav Yadav (@ygauravyadav) September 10, 2025
एसी-फ्रिज लूटकर भाग रहे हैं , फिर ये अपने आप को क्रन्तिकारी बोलेंगे ,
फिर तुममें और भ्रष्ट नेताओं मे फर्क क्या है, तुम लोगो को मौका मिला तुम लोग भी लूट रहे देश को ! #Nepalprotest
pic.twitter.com/qJzviKMT1u
पिछले 3 तीनों दिन के प्रदर्शन के कारण के पी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा । मंगलवार रात 10 बजे पूरे देश के सुरक्षा अभियानों की कमान संभालने वाली नेपाली सेना ने ओली के पद छोड़ने के घंटों बाद भी जारी अशांति को नियंत्रित करने के लिए काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर शहरों समेत देश भर के कई क्षेत्रों में प्रतिबंध लगा दिए हैं।
Nepal protests: Nepali Army cracks down on adverse elements tonight after warning that some groups have been causing damage to ordinary citizens & public property pic.twitter.com/z66Muv6dQh
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 9, 2025
सेना ने एक बयान में कुछ समूहों की कार्रवाइयों पर चिंता व्यक्त की, जो ‘‘कठिन परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठा रहे हैं'' और ‘‘आम नागरिकों तथा सार्वजनिक संपत्ति को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं।'' नेपाल सेना मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने लूटपाट और तोड़फोड़ सहित किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अपने सैनिकों को तैनात किया है।'' उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने निवासियों को यह आदेश भी जारी किया है कि वे ‘‘अत्यंत आवश्यक'' न होने तक घर के अंदर ही रहें, ताकि आगे अशांति को रोका जा सके। सुबह से ही काठमांडू की आम तौर पर चहल-पहल वाली सड़कें वीरान दिखीं। कुछ ही लोग घरों से बाहर निकले और वो भी खासकर रोज़मर्रा की जरूरत की चीजें खरीदने के लिए।
Russian Embassy urges tourists to leave as Nepal’s Gen-Z protests spiral into deadly unrest
— RT (@RT_com) September 9, 2025
Armed police patrol Kathmandu’s streets under curfew, while shuttle buses escort foreigners to the airport https://t.co/VXKuPhuG6R pic.twitter.com/oLCcdbagEm
सड़कों पर सुरक्षाकर्मियों की कड़ी गश्त है और मंगलवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी और निजी इमारतों में लगा दी गई आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां देखी गईं। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को संसद, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी भवनों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आग लगा दी थी। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को ‘जेन-जी' द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके कार्यालय में घुस गए थे जिसके तुरंत बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध सोमवार रात हटा लिया गया था।